चाइल्ड रोल में श्वेता बासु टीवी सीरियल ''कहानी घर घर'' की और करिश्मा का करिश्मा में भी नज़र आई थीं। श्वेता ने इन सीरियल में अभिनय से लोगों के दिलों में आने
19 Dec, 2017 02:28 PMमुंबई: चाइल्ड रोल में श्वेता बासु टीवी सीरियल 'कहानी घर घर' की और करिश्मा का करिश्मा में भी नज़र आई थीं। श्वेता ने इन सीरियल में अभिनय से लोगों के दिलों में आने से एक खास पहचान बना ली थी।लेकिन कुछ साल पहले वह एक सैक्स रैकेट में भी पकड़ी गई थी जिससे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शॉक्ड हो गई थी।
फिल्म मकड़ी में चाइल्ड रोल निभा चुकी श्वेता बासु प्रसाद आज बहुत ही हॉट और ग्लैमरस दिखती है। इस फिल्म में श्वेता बासु दो रोल में नज़र आई थीं एक चुन्नी एक मुन्नी जिसके लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी मिला था।
बॉलीवुड और टीवी सीरियल की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता बासु प्रसाद की जिनका जन्म 11 जनवरी 1991 में जमशेदपुर में हुआ था ।
श्वेता ने अपना एक्टिंग करियर 2002 में शुरू किया था। श्वेता 2005 में फिल्म इकबाल में भी थी सपोर्टिंग रोल में जिसके लिए उन्हें कराची फिल्म फ्रस्टिवल में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था।
2008 में श्वेता ने अपना एक्टिंग डेब्यूट किया लीड रोल में तेलुगु फिल्म 'कोठा बंगारू लेखम' में जोकि काफी बड़ी हिट साबित हुई थी।
हाल ही में श्वेत ने हिंदी सिनेमा में वापसी की स्टार प्लस में ऐतिहासिक शो चंद्र नंदनी से जिससे उन्हें काफी पहचान मिली न सिर्फ इंडस्ट्री में बल्कि पूरे देश में।