अनिल कपूर के जीगरी यार अनुपम खैर ने बड़े ही खास अंदाज में उन्हें विश किया है।
24 Dec, 2022 11:40 AMनई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा के 'मिस्टर इंडिया' अनिल कपूर आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस खास दिन पर फैंस से लेकर फिल्मी सितारें उन्हें बधाईंया दे रहे हैं। इसी बीच अनिल कपूर के जीगरी यार अनुपम खैर ने बड़े ही खास अंदाज में उन्हें विश किया है।
अनुपम खैर ने अपने अजीज दोस्त के जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और अनिल कपूर की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं उन्हें विश किया है। उन्होंने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे प्यारे अनिल कपूर, पता नहीं चला कि हम कब दोस्त बन गए'। इस तस्वीर में अनिल कपूर और अनुपम खैर अवार्ड थामें नजर आ रहे हैं।
अनुपम खैर ने पिछली यादों को याद कर लिखा- "साथ में हमारे पहले अवार्ड से लेकर फनी, जिद्दी, दयालु, भावनात्मक, शांतचित्त होने तक, तुरंत बात करने से लेकर अपशब्दों का उपयोग करने तक। हमें इसे सहजता के साथ करते हैं। क्योंकि दोस्ती ऐसी ही होती है, लेकिन मैं आभारी हूं कि हमने एक साथ करते दिखाया है। मेरी प्यार और प्रार्थना हमेशा आपके साथ है, आपका दिन शुभ हो मिस्टर कपूर"
View this post on Instagram
A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)
बता दें कि अनिल कपूर और अनुपम खैर ने एक साथ कई फिल्में की हैं। जिसमें 'राम लखन', 'कर्मा', 'बेटा', 'लाडला', 'तेजाब', 'अपराधी', 'जीवन एक संघर्ष' और 'रूप की रानी चोरो का राजा' जैसी फिल्में शामिल हैं। दोनों की दोस्ती काफी गहरी है। यही वजह है कि दोनों एक्टर अक्सर एक दूसरे के लिए प्यार लूटाते दिख जाते हैं।