main page

सुशांत सिंह के बाद निर्देशक Abhishek Kapoor अपने अगले प्रोजक्ट में अमन देवगन को करेंगे लॉन्च

Updated 07 January, 2023 04:32:27 PM

अभिषेक अपने अगले एक्शन एडवेंचर में अमन देवगन को लॉन्च करने जा रहे हैं

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। निर्देशक अभिषेक कपूर बी-टाउन के कुछ सबसे बड़े अभिनेताओं को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं। फरहान अख्तर, सारा अली खान, अमित साध, स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकारों को लॉन्च करने वाले निर्देशक अभिषेक कपूर अब अमन देवगन को बी-टाउन में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।  

अभिषेक कपूर एक ऐसे निर्देशक है जो जिन्हें मालूम है कि इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को कैसे खींचा और आकार दिया जाए। निर्देशक के करीबी एक सूत्र ने खुलासा किया है कि "अभिषेक अपने अगले एक्शन एडवेंचर में अमन देवगन को लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसमें अजय देवगन पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे। अधिक जानकारी जल्द ही सामने आएंगी।"

बता दें कि अभिषेक कपूर ने पिछले दो दशकों में कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्में दी है। जिनमें काई पो चे, रॉक ऑन, चंडीगढ़ करे आशिकी, और केदारनाथ जैसी फिल्में शामिल हैं। 

Content Editor: kahkasha

abhishek kapooraman devgandirocter abhishek kapoor launch aman devganabhishek kapoor upcoming filmsajay devgan upcoming projectentertainment news

loading...