main page

36 वर्ष की हुई ग्रेसी सिंह

Updated 20 July, 2016 05:04:19 PM

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ग्रेसी सिंह आज 36 वर्ष की हो गई। ग्रेसी का जन्म 20 जुलाई 1980 को नई दिल्ली में हुआ था।ग्रेसी के माता-पिता चाहते थे कि वह इंजीनियर बनें।

मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ग्रेसी सिंह आज 36 वर्ष की हो गई।  ग्रेसी का जन्म 20 जुलाई 1980 को नई दिल्ली में हुआ था।ग्रेसी के माता-पिता चाहते थे कि वह इंजीनियर बनें। उन्होंने इसकी पढ़ाई तो की, लेकिन मॉडलिंग में आ आईं। ग्रेसी को जल्द ही वर्ष 1997 में टीवी सीरियल ‘अमानत’ में काम मिल गया। इसके बाद ग्रेसी ने ‘हू तू तू‘,‘हम आपके दिल में रहते है’जैसी कुछ फिल्मों में छोटी भूमिका निभायी ।  

वर्ष 2001 में प्रदर्शित फिल्म ‘लगान’ ग्रेसी के कैरियर की सुपरहिट फिल्म साबित हुयी । फिल्म में उन्होंने आमिर खान के अपोजिट काम किया । फिल्म की सफलता के बाद ग्रेसी ने अजय देवगन के साथ‘गंगाजल’और संजय दत्त के साथ ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।  ग्रेसी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मलयालम, कन्नड़ और मराठी जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया, लेकिन सफलता हासिल नहीं कर सकी । ग्रेसी इन दिनों बॉलीवुड में सक्रिय नहीं है।

:

gracy singhbirthdaylaganmunna bhai

loading...