हंसिका मोटवानी की शादी की कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें हंसिका हैवी ब्राइडल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
05 Dec, 2022 10:44 AMनई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। आखिरकार, 4 दिसंबर को वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। हंसिक ने जयपूर में बड़े रॉलय अंदाज में शादी की है। शादी की पहली तस्वीर और कुछ वीडियो सामने आई है।
View this post on Instagram
A post shared by Zoom TV (@zoomtv)
हंसिका और सोहेल की शादी की तस्वीर और कुछ वीडियो एक्ट्रेस के फैन पेज अकाउंट से शेयर किए गए हैं। तस्वीरों मे हंसिका लाल रंग के जोड़े, माथे पे छोटा सा टीका और ब्राइडल ज्वैलरी पहन बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं दुल्हेराजा सोहेल ऑफ व्हाइट गोल्डन वर्क की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में कपल को हाथों में हाथ पकड़े एंट्री करते देखा जा सकता है। शादी की खुशी हंसिका और सोहेल के चेहरे पर साफ झलक रही है।
View this post on Instagram
A post shared by 👑 👑 👑 HANSU IS MY WORLD 👑 👑 👑 (@hansika.officiaal)
वायरल हो रही दूसरी वीडियो में हंसिका को लंबा घूंघट काढ़े फूलों की चादर के नीचे जयमाला के लिए आते हुए देखा जा सकता है। हंसिका ने अपनी शादी पूरे रीति रिवाजो से की है, दुल्हन बनी एक्ट्रेस काफी गॉर्जिसय लग रही हैं। फैंस को एक्ट्रेस की यह तस्वीरे खूब पसंद आ रही हैं।
View this post on Instagram
A post shared by 👑 👑 👑 HANSU IS MY WORLD 👑 👑 👑 (@hansika.officiaal)
बता दें कि हंसिका की रॉयल शादी जयपूर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में संपन्न हुई है। शादी में कपल के परिवार के अलावा उनके करीबी दोस्त शामिल हुए।