15 अगस्त, 1947 को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रानाघाट में जन्मीं राखी मजुमदार अपने जमाने की एक सफल फिल्म
15 Aug, 2016 04:32 PMमुंबई: 15 अगस्त, 1947 को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रानाघाट में जन्मीं राखी मजुमदार अपने जमाने की एक सफल फिल्म एक्ट्रैस रही हैं। अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत उन्होंने 1967 में बंगाली फिल्म 'बधु बरन' से की। राखी ने 1970 में फिल्म 'जीवन-मृत्यु' से बॉलीवुड का सफर शुरू किया। यह फिल्म हिट रही। 1971 में उन्होंने 'शर्मीली' फिल्म में काम किया।
आपको बता दें कि इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी। उन्होंने 'हीरा पन्ना', 'दाग', 'तपस्या', 'कभी-कभी', 'कस्मे वादे', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'त्रिशूल', 'काला पत्थर', 'जुर्माना', 'बरसात की एक रात', 'राम-लखन', 'सौगंध', 'खलनायक', 'क्षत्रिय', 'अनाड़ी', 'बाजीगर', 'करन-अर्जुन', 'बॉर्डर', 'सोल्जर' सहित कई फिल्मों में काम किया।