main page

कपिल शर्मा पर भारी पड़ा 'चायवाले' का बेटा

Updated 21 May, 2016 05:31:34 PM

टी.वी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से 12 साल के कॉमेडियन कार्तिक राज ने सब को अपना फैन बना लिया है।

मुंबई: टी.वी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से 12 साल के कॉमेडियन कार्तिक राज ने सब को अपना फैन बना लिया है। सुननें में आया है कि इतनी छोटी उम्र में कपिल जैसे दिग्गज के सामने कार्तिक का परफॉर्म भारी ही माना जाएगा। 

बता दें कि शो में कार्तिक ने एक चाय बेचने वाले के बेटे का किरदार निभाया है। शो में कार्तिक का नाम 'खजूर' है अौर वह स्कूल की ड्रेस में नजर आते हैं। कार्तिक के अंदाज की खूब तारीफ भी की जाती है। यह नया चेहरा लोगों का ध्यान अपनी ओर अाकर्षित कर रहा है। 

 
:

Kapil SharmaThe Kapil Sharma ShowKarthik Raj

loading...