main page

'लाल सिंह चड्ढा' की ओटीटी और टीवी रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #RediscoveringLSC

Updated 31 December, 2022 12:08:21 PM

सोशल मीडिया पर'लाल सिंह चड्ढा' को इस समय #RediscoveringLSC के साथ ट्रेंड किया जा रहा है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सुपरस्टार आमिर खान हमेशा अपने करियर के दौरान दर्शकों के लिए कुछ बेहतरीन कंटेंट लेकर सामने आए हैं। 2022 में भी उन्होंने अपने इसी सिद्धांत को फॉलो किया और हमें 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी एक शानदार फिल्म दी, जिसने अपने ओटीटी रिलीज और हाल ही में वर्ल्ड टेलीविजन रिलीज के बाद लोगों का दोगुना प्यार हासिल किया है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई 'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर इस फिल्म का जादू फिर से दर्शकों को पर चला क्योंकि फैमिली ऑडियंस ने फिल्म को फिर से तलाशा और छोटे पर्दे पर भी इसका भरपूर आनंद लिया। सोशल मीडिया पर फिल्म को इस समय #RediscoveringLSC के साथ ट्रेंड किया जा रहा है।जबकि कुछ ने लाल सिंह चड्ढा को 'देश की बेस्ट निर्मित फिल्मों में से एक' बताया, तो वहीं दूसरों ने ओटीटी और टेलीविजन पर अपने घरों में आराम से देखने के दौरान इसे सूदिंग और सेटिस्फाइंग इफेक्ट वाली फिल्म कहा।

फिल्म को मिले नए प्रशंसक
'लाल सिंह चड्ढा' को भारतीय दर्शकों के बीच कई नए प्रशंसक भी मिले, जो सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने से चूक गए। वैसे ये कोई  हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि आमिर खान हमेशा अपनी फिल्मों के साथ भावनाओं को गहराई से छूने में कामयाब रहे हैं, जो बड़े पैमाने पर दर्शकों के साथ जुड़ी हुई हैं।

दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने पर दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल चुकी है। जहां कुछ ने इसे मास्टरपीस कहा, तो कुछ को यह फिल्म अपने आप में खास लगी। इन प्रतिक्रियाओं को देखते हुए, यह कहना सही होगा कि दर्शकों को आमिर खान की 'लाला सिंह चड्ढा' से एक बार फिर से प्यार हो गया है।

Content Editor: Varsha Yadav

Laal Singh ChaddhaAamir KhanRediscoveringLSCLaal Singh Chaddha trendingAamir Khan latest newsAamir Khan Laal Singh Chaddhaलाल सिंह चड्ढाआमिर खान

loading...