main page

'ब्रीद' के निर्देशक मयंक शर्मा ने की अपनी फीचर फिल्म बनाने की घोषणा

Updated 06 December, 2022 05:56:45 PM

ब्रीद के निर्माता मयंक ने एक रोमांचक, एक्शन-ड्रामा वाली एक फीचर फिल्म बनाने की घोषणा की है। हांलाकि अभी तक यह अनटाइटल है और इसकी कहानी पर काम चल रहा है । उम्मीद के अनुसार फिल्म 2023 में बड़े पर्दे पर उतरेगी।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ब्लॉकबस्टर ओटीटी फ्रेंचाइजी 'ब्रीद' के निर्देशक मयंक शर्मा ने अपनी फीचर फिल्म बनाने की घोषणा की हैं। ब्रीद के पहले सीजन के बाद दर्शकों ने इसके दूसरे सीजन ब्रीद: इन टू द शैडोज़ को अपार प्यार देकर सफल बनाया। अब इसका तीसरा सीजन भी सुर्खियों में बना हुआ है।

रिलीज होने के एक महीने के भीतर ही दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया है। इस मनोरंजक प्राइम वीडियो ड्रामा-थ्रिलर, 'ब्रीद' ने दर्शकों की कल्पना पर कब्जा करके, भारत को रोमांचक कहानी कहने की एक नई शैली से परिचित कराया है। इसकी कहानी आकर्षक और मनोरंजित करने वाली और थ्रिलर से भरी हुई है।

इस सीरीज के द्वारा फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन ने डिजिटल डेब्यू किया। इस सीरीज को दुनियाभर के फैंस ने बहुत पसंद किया और सराहा है। इसके बाद ब्रीद के निर्माता मयंक ने एक रोमांचक, एक्शन-ड्रामा वाली एक फीचर फिल्म बनाने की घोषणा की है। जिसके जरिए  मयंक शर्मा फीचर फिल्म में डेब्यू करेेंगे। हांलाकि अभी तक यह अनटाइटल है और इसकी कहानी पर काम चल रहा है । उम्मीद के अनुसार फिल्म 2023 में बड़े पर्दे पर उतरेगी।

Content Editor: Varsha Yadav

Mayank sharmabreathe directorfeature debutentertainment newsott webseriesmayank sharma director

loading...