main page

Bigg Boss 16: शिव ठाकरे और प्रियंका को पीछे छोड़ दर्शकों का फेवरेट बना ये कंटेस्टेंट

Updated 28 January, 2023 01:16:35 PM

टीवी की दुनिया का पॉपुलर रियलिटि शो 'बिग बॉस 16' का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे- वैसे शो में नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी की दुनिया का पॉपुलर रियलिटि शो 'बिग बॉस 16' का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे- वैसे शो में नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। वहीं लोग भी शो के विनर के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। किसी को लग रहा है कि शिव ठाकरे के शो को जीतने का चांस ज्यादा है तो कोई प्रियंका चाहर चौधरी को शो का विनर बनने के कयास लगा रहा है। लेकिन शो के हालिया वोट्स के मुताबिक इन दोनों को छोड़ कोई तीसरा ही जीत की ट्रॉफी के नजदीक नजर आ रहा है और दर्शकों का पंसदीदा है।

इस हफ्ते 'बिग बॉस 16' का किंग कौन! 
बता दें कि शो में इस हफ्ते का किंग एमसी स्टेन बने हैं। स्टेन, शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी को पीछे छोड़ते हुए इस हफ्ते के किंग बन गए हैं। एमसी स्टेन भारत के सबसे पॉपुलर रैपर्स में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। वहीं बिग बॉस में आने के बाद तो स्टेन की पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ रही है। 

स्टेन के विनर बनने के चांस
इस हफ्ते शो के किंग बनने वाले एमसी स्टेन ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट में भी सबसे ऊपर रहे हैं। स्टेन के बाद दूसरे स्थान पर प्रियंका और तीसरे नंबर पर शिव ठाकरे हैं। ऑरमैक्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर अर्चना गौतम और पांचवे स्थान पर टीना दत्ता हैं। वहीं इस लिस्ट में शालीन भनोट और सुम्बुल खान का नाम शामिल नहीं है। 

शो से बाहर हुई टीना दत्ता!
बिग बॉस 16 में यह वीक टीना दत्ता के लिए कुछ खास नहीं रहा है। पहले फराह खान ने शालीन भनोट की मेंटल हेल्थ का मजाक बनाने के लिए टीना को जमकर फटकार लगाई, उसके बाद उन्हें शो से बाहर जाने को कह दिया। बता दें कि शो का फिनाले 12 फरवरी को है। जिससे पहले शो बिग बस के घर में बहुत कुछ होने वाला है।  

Content Editor: Varsha Yadav

Bigg boss 16bigg boss 16 Week kingOrmax media reportMC stanetina duttashiv thakrebigg boss 16 latest newsbigg boss 16 new updatetina duttamc stanetv news

loading...