main page

TMKOC एक्टर सचिन श्रॉफ ने दूसरी बार रचाई शादी, सामने आई ये पहली तस्वीर

Updated 26 February, 2023 11:27:28 AM

तारक मेहता का किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉफ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में  नए तारक मेहता का किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉफ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए है। हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रहीं हैं।

सचिन श्रॉफ ने रचाई दूसरी शादी
बता दें कि सचिन श्रॉफ ने बीते कल चांदनी कोठी से धूमधाम से शादी कर ली है। चांदनी एक इंवेट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर है। अब कपल की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं जिसके बाद से लोग लगातार कपल को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस दौरान नई नेवली दुल्हन चांदनी ने ब्लू कलर के लंहगे के साथ ऑरेंज दुपट्टा कैरी किया हुआ था जिसमें में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी वहीं सचिन भी ऑरंज रंग की शेरवानी में खूब जंच रहे हैं।

कपल की इस शादी में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का पूरा परिवार शामिल हुआ। जिसमें जेनिफर मिस्त्री, अंबिका रंजनकर, सुनयना फौजदार, पलक सिंधवानी, कुश शाह, स्नेहा भास्कर, यश पंडित और नीतीश भलूनी आदि शामिल हुए। गौरतलब है कि सचिन ने चांदनी के साथ दूसरी शादी की है इससे पहले उन्होंने टीवी एक्ट्रेस जूही परमार से शादी की थी लेकिन साल 2018 में  दोनों के रास्ते अलग हो गए। 

Content Editor: Varsha Yadav

sachin shroffchandni kothiTMKOCsachin shroff chandni wedding picturestarak mehta sachin shroff weddingsachin shroff second wedding photossachin shroff ki pehli wifechandni kothitv news

loading...