नंनद भाभी का रिश्ता हमेशा खट्टा मीठा होता है। ननद और भाभी के रिश्ते में जो नोंक-झोक होती है । ऐसा ही कुछ शाहिद की बहन और उनकी पत्नी ये रिश्ता को अनुभव कर रहे हैं।
19 Oct, 2015 02:09 PMमुंबई: नंनद भाभी का रिश्ता हमेशा खट्टा मीठा होता है। ननद और भाभी के रिश्ते में जो नोंक-झोक होती है । ऐसा ही कुछ शाहिद की बहन और उनकी पत्नी ये रिश्ता को अनुभव कर रहे हैं।
जब-जब सना, मीरा को भाभी कहकर पुकारती हैं तो मीरा झुंझला जाती हैं। उन्हें सना का भाभी शब्द का इस्तेमाल करना पसंद नहीं हैं। वहीं छेड़खानी के लिए सना ने भाभी मीरा की इस आदत का भरपूर फायदा उठाना सीख लिया है।
जब-जब सना को मीरा की खिंचाईं करनी होती है सना उन्हें भाभी कहकर पुकारती हैं। सना ने ये बातें एक इंटरव्यू के दौरान शेयर की।सना ने बताया कि ननद-भाभी के बीच ये नोंक-झोंक चलती रहती है। वैसे तो दोनों के बीच में बहुत प्यार है। सना ने यह भी बताया कि शाहिद-मीरा से शादी से पहले ही ननद और भाभी के बीच खूब बनती थी।
मीरा को इसलिए भाभी शब्द से आपत्ति हैं क्योंकि उनकी और सना की उम्र लगभग एक है। ऐसे में भाभी बुलाए जाने पर मीरा असहज महसूस करती हैं।
सना ने ये बात भी शेयर की है कि शाहीद का भाई इशान मीरा को डॉल भाभी कहकर बुलाता है। मीरा को इससे भी आपत्ति हैं और वे अपने देवर को उनका नाम लेकर बुलाने को कहते हैं।