फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर जल्द ही संजय लीला भंसाली की आनेवाली प्राचीन आख्यान पर आधारित संगीतमय फिल्म ‘‘पद्मावती’’ से जुड़ेंगे जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मुख्य किरदार में है।
10 Oct, 2016 04:07 PMमुंबई: फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर जल्द ही संजय लीला भंसाली की आनेवाली प्राचीन आख्यान पर आधारित संगीतमय फिल्म ‘‘पद्मावती’’ से जुड़ेंगे जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मुख्य किरदार में है। इस फिल्म में इस अभिनेता के काम करने को लेकर चारों तरफ उड़ रहे अफवाहों पर विराम लगाते हुए वायकॉम 18 मूवीज के मुय कार्यकारी अधिकारी सुधांशु वत्स ने ट्वीटर पर इसकी घोषणा की।
उन्होंने लिखा, ‘‘दीपिका पादुकोण, रणवीर और शाहिद कपूर के साथ हमलोग पद्मावती को लेकर निश्चित रूप से काफी उत्साहित है।’’ एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इस फिल्म का सह-निर्माण और वितरण वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने इसकी भी पुष्टि की कि यह फिल्म सिनेमाघरों में अगले साल रिलीज होगी। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि वायकॉम 18 मूवीज और संजय लीला भंसाली के सहयोग से बन रही फिल्म ‘‘पद्मावती’’ 2017 में रिलीज होगी।