शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म में शाहरुख खान में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है।
19 Dec, 2022 02:03 PMनई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म में शाहरुख खान में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। फैंस शाहरुख को इस नए अवतार में देखकर काफी एक्साइटेड हैं। फीफा वर्ल्ड कप में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे शाहरुख खान ने इस राज से पर्दा उठाया दिया है कि वे 'पठान' में इतने फिट कैसे हुए।
शाहरुख खान ने बताया कि कैसे बनाए उन्होंनेे सिक्स पैक एब्स
शाहरुख और दीपिका स्टारर फिल्म 'पठान' के फर्स्ट लुक से लेकर, फिल्म का पहला गाना, शाहरुख का रोमांस और उनकी फिटनेस, आजकल इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। आपको बता दें कि शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को प्रमोट करने के लिए हाल ही में कतर पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने पठान के लिए अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया।
शाहरुख खान ने बताया कि 'उन्होंने अपने दिल की बहुत कर ली। लेकिन अब वो पूरी प्लानिंग के साथ चलेंगे। एक्टर कहते हैं कि मैंने कैमियोज को चार साल के ब्रेक से पहले या बीच में ही शूट किया था। मेरी एक फिल्म जीरो के लिए मैंने बहुत मेहनत की, बहुत हार्ड वर्क किया। लेकिन वो ज्यादा चली नहीं। मुझे बहुत बुरा लगा। इसके बाद मैंने सोचा कि बहुत कर ली अपने दिल की, अब मैं वो करूंगा जो लोग मुझे करते देखना पसंद करते हैं। इसीलिए मैंने एक साल का ब्रेक लिया।'
पठान फिल्म में शाहरुख को जिसने देखा, वो देखता ही रह गया। एक्टर की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देख सभी सोच रहे है कि उन्होंने ये कैसे किया। फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में शामिल हुए शाहरुख खान ने बताया कि 'लॉकडाउन और ब्रेक की वजह से उन्हें घर में फिटनेस पर ध्यान देने का मौका मिल गया'। एक्टर कहते है कि 'मुझे अपने बच्चों और परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिल गया। जिसमें मैं फिजिकली फिट हो पाया। मैंने वर्क आउट करना शुरू किया, क्योंकि मेरे पास करने को कुछ था नहीं। हम सभी घर पर थे, बंद थे, तो मैं जिम जाकर वर्कआउट करता था। मैं किचन में काम करता था, कपड़े धोता था, घर के सारे काम करता था और काम काज करके ही मैं फिट हो गया।'