main page

शीजान की बहनों ने किया नया खुलासा, 'तुनीशा की मां जबरदस्ती कराती थी एक्ट्रेस से काम'

Updated 02 January, 2023 04:39:09 PM

आरोपी शीजान के परिवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तुनीशा की मां के आरोपों पर अपनी बात रखी है। शीजान की बहनों ने कहा है कि तुनिशा के अपनी मां के साथ अच्छे रिलेशन नहीं थे।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में रोज नए खुलासे  सामने आ रहे हैं। तुनिशा की मां ने अपनी बेटी की मौत की जिम्मदार शीजान खान को बताते हुए कहा था कि वह तुनिशा को हिजाब पहनने के लिए मजबूर करता था। अब आरोपी शीजान के परिवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तुनीशा की मां के आरोपों पर अपनी बात रखी है। शीजान की बहनों ने कहा है कि तुनिशा के अपनी मां के साथ अच्छे रिलेशन नहीं थे। 

शीजान पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद
बता दें कि शीजान की बहन फलक और शफक ने अपने भाई शीजान पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। दोनों बहनों का कहना है कि तुनिशा के पैसों पर मां वनीता का पूरी तरह से कंट्रोल रहता था, और वह जबरदस्ती अपनी बेटी से काम करवाती थीं। शीजान की बहनों ने तुनिशा के हिजाब वाली तस्वीर और एक्ट्रेस की मां के उस दावे पर भी बात की जिसमें यह कहा गया था कि शीजान तुनीशा को हिजाब पहनने के लिए मजबूर करता था। फलक और शफक का कहना है कि तुनिशा ने 'अली बाबा' के एक सीन के लिए हिजाब पहना था। गणेश चतुर्थी वाले दिन तुनीशा ने खुद हिजाब पहने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

शीजान और तुनिशा के बीच नहीं हुआ ब्रेकअप
शीजान की बहनों ने कहा कि सारी चीजों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गाय है। आप सभी मेंटल हेल्थ को छोड़कर सारी बातें कर रहे हो। जबकि तुनिशा की मां उनका ध्यान नहीं रख पाई। दोनों बहनों ने आगे कहा कि तुनिशा की मां उनका रिश्ता शीजान के साथ नहीं रखना चाहती थी। और तुनिशा की ये पहला रिलेशन नहीं था। इससे पहले भी तुनिशा के दो रिलेशन रह चुके है। शीजान और तुनिशा के बीच कोई भी ब्रेकअप नहीं हुआ था और शीजान की कोई मिस्ट्री गर्लफ्रैंड नहीं है। जिसका जो मन करता है वो वह बोल रहा है। 

शीजान की मां के आरोप
शीजान की मां का कहना है कि किसी की इकलौती बच्ची इस दुनिया से चली गई और वकील पावर ऑफ अटॉरनी देकर जा रहा है। जबकि आपकी लाइफ का सिर्फ एक मकसद होना चाहिए कि तुनीशा की मौत का कारण मिले। वो मेरी बच्ची भी थी। दूसरी तरफ मेरी बच्चा जिसने कुछ नहीं किया है और वो जेल में है। आप मेरे बच्चे पर आरोप लगा रही हैं। आप यह चाहती है कि दूसरा बच्चा भी सुसाइड कर ले। हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, सिर्फ आपको सच बता रहे हैं।

Content Editor: Varsha Yadav

Tunsiha sharmaSheezan Mohammed KhanTunsiha sharma Suicide casesheezan khantunisha sharma deathfalaq naaztunisha sharma death reasonshafaq naaztuisha sharma serialtunisha sharma photostunsisha sharma familysheezan khan gfsheezan khan sistersheezan khan news

loading...