main page

सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'योद्धा' इस तारीख को होगी रिलीज

Updated 30 November, 2022 06:30:16 PM

सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुचर्चित फिल्म योद्धा जल्द ही अपना धमाल मचाने सिनेमाघरों में आने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है

नई दिल्ली, टीम डिजिटल। सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुचर्चित फिल्म योद्धा जल्द ही अपना धमाल मचाने सिनेमाघरों में आने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। यह फिल्म प्राइम वीडियो और धर्मा प्रोडक्शन के बीच सहयोग है।इस फिल्म में सिद्धार्थ का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आने वाला है।

 

Bollywood Tadka

 योद्धा का  निर्माण हीरू जौहर, करण जौहर , अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने किया है।इस फिल्म के जरिेए सिद्धार्थ मल्होत्रा,दिशा पाटनीऔर राशी खन्ना अपनी एक्टिंग का जादू बड़े पर्दे पर बिखेरने वाले है। आपको बता दें कि यह फिल्म अगली साल 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Content Editor: Jyotsna Rawat

Sidharth Malhotrayodhanew filmrelease dateannounceDisha Pataninew project

loading...