main page

Movie Review : 'मूरा' में दमदार रॉ एक्शन और हृधु हारून का अद्भुत अभिनय

Updated 21 December, 2024 02:28:19 PM

रियल इंसिडेंट से प्रेरित यह फिल्म कुछ ऐसे युवाओं के बारे में है, जो काले धन से भरी एक तिजोरी को तोड़ने के मुश्किल मिशन में निकलते हैं।

फिल्म : मूरा
कलाकार: सूरज वेंजरामुडु, हृधु हारून, माला पार्वती, कानी कुश्रुति
निर्देशक: मोहम्मद मुस्तफा
निर्माता: रिया शिबू
प्लेटफार्म: अमेजन प्राइम
रेटिंग : 3 स्टार्स

Mura Film Review: जबरदस्त एक्शन से भरपूर रोमांचक गैंगस्टर ड्रामा मलयालम फिल्म 'मूरा' सिनेमाघरों में शानदार 50 दिन पूरे करने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर मलयालम 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हो गई है। रियल इंसिडेंट से प्रेरित यह फिल्म कुछ ऐसे युवाओं के बारे में है, जो काले धन से भरी एक तिजोरी को तोड़ने के मुश्किल मिशन में निकलते हैं। एंगेजिंग कहानी में फ़िल्म के लीड हीरो हृधू हारून बहुत प्रभावित करता हैं।

कहानी

फिल्म के पहले दृश्य में एक पावरफुल महिला ऑफिस से अपने कर्मचारी को डांटते हुए निकलती हैं। बिल्डिंग के बाहर आने पर वह अपने बेटे को फ़ोन करती हैं वह पिकअप करने आने वाला था अभी कहाँ पहुचा। इस बीच एक नक़ाबपोश आकर महिला के पेट में छुरा घोप देता है दर्द से कराहने के बावजूद महिला अपने कमर से बंदूक निकालकर नकाबपोश पर फायर करती हैं लेकिन पीछे से एक और नक़ाबपोश पीठ में छोरा घोप देता हैं और उसके बन्दूक से निकली गोली हवा में फायर हो जाती हैं खून से लथपथ महिला अपनी अंतिम सांसे गिन रही होती हैं  फ़िल्म के पहले दृश्य में सस्पेंस, एक्शन के साथ जबरजस्त थ्रिलर का एहसास देती है जो फ़िल्म के नए दृश्यों के साथ सस्पेंस बढ़ता जाता हैं 

Bollywood Tadka

मूरा में दिल दहला देने वाले सीन हैं। लेकिन इसमे काफी दांव पेंच वाले ड्रामे भी हैं जो दर्शकों को इंगेज रखने में सफल रहते हैं। चार दोस्तों के बीच गहरा रिश्ता होता है लेकिन जब ट्विस्ट और बदले की भावना आती है तो बड़ी तबाही मचती है। 

मलयालम फ़िल्मों के निर्देशक मोहम्मद मुस्तफा द्वारा निर्देशित मूरा तकनीकी मामले में एक बेहतर सिनेमा है मगर फिल्म की सबसे खास बात इसमे कलाकारों का रियलिस्टिक और रॉ अभिनय है। बहुत से नए कलाकार फ़िल्म की रफ्तार में एक गजब की ऊर्जा लेकर आते हैं। खास तौर पर हृधू हारून ने एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ इमोशनल दृश्यों में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। वहीं सूरज वेंजरामूडू ने गैंगस्टर के रूप में अपनी भूमिका को बड़ी सहजता से निभाया है। 

मूरा का सबसे प्रशंसिय हिस्सा इसका धांसू एक्शन है। फिल्म के चारों मुख्य कलाकारों ने फाइट सीक्वेंस में जान डाल दी है। मेकर्स ने  एक्शन दृश्यों को बहुत ही रॉ रखा है। 

Bollywood Tadka

निर्देशक मोहम्मद मुस्तफा का कार्य भी सराहनीय है क्योंकि वह फ़िल्म को तेज रफ्तार रखने में सफल रहे हैं। घटनाएं एक के बाद एक बड़ी तेजी से सामने आती हैं। हालांकि यह सिनेमा हिंसा और बदला के विषयों पर आधारित है, मगर इसमें कई रोमांचक सीक्वेंस भी शामिल हैं जो दर्शकों में उत्सुकता जगाए रखते हैं।

फ़िल्म में  अभिनय की बात करें तो हृधू हारून अपने अभिनय से प्रभावित करते हैं उन्होंने इस इंटेन्स और एक्शन ड्रामा कहानी वास्तविक बनाता हैं  एनी सभी अभिनेता ने भी अच्छा कार्य किया हैं फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत तेजी से कहानी को आगे बढ़ाता है। इंटरवल एक ऐसे पॉइंट पर आता है जहाँ दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं कि आगे क्या होने वाला है। फिल्म में खतरनाक हिंसा और खून खराबा है, मगर यह इस कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। 

इस फिल्म में कई दमदार एक्शन और कमाल का अभिनय है। एक गैंगस्टर कहानी को कैसे मनोरंजक बनाया गया है और ऐक्टर्स ने क्या परफॉर्मेंस पेश की है, उसके लिए मूरा देखने लायक सिनेमा है।

Content Editor: Diksha Raghuwanshi

Hridhu HaroonMuramura reviewbollywood news

loading...