main page

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की ये 5 फिल्में आज भी हैं दर्शकों की पहली पसंद

Updated 28 January, 2023 02:56:56 PM

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही रुतबा है। आज हम आपको इन अभिनेताओं की ऐसी पांच फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दर्शकों पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही रुतबा है। आज भी ये एक्टर दर्शकों के मोस्ट फेवरेट अभिनेताओं में से एक हैं ,इसीलिए  आज हम आपको इन अभिनेताओं की ऐसी पांच फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दर्शकों पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। बता दें कि अमिताभ बच्चन पिछले तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। पिछले साल आई उनकी फिल्म 'ऊंचाई' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म में अमिताभ के साथ अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी स्क्रीन पर दिखाई दिए हैं। इन तीनों की तिकड़ी को फिर से पर्दे पर देखकर प्रशंसक गदगद हो गए हैं।  

ऊंचाई 
यह फिल्म तीन दोस्तों अमित, जावेद और ओम के इर्द-गिर्द घूमती है। जो अपने दिवंगत दोस्त भूपेन के सपने को पूरा करते हैं, जिनका दिल हिमालय से जुड़ा हुआ था। उनके तीन सबसे अच्छे दोस्त अमित (अमिताभ बच्चन), जावेद ( बोमन ईरानी) और ओम (अनुपम खेर) एवरेस्ट के बेस कैंप तक ट्रेक करने का फैसला करते हैं। इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं। 

आज का अर्जुन 
अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर की फिल्म 'आज का अर्जुन' बॉलीवुड की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया प्रदा ने मुख्य किरदार निभाए थे। यह फिल्म एक किसान के इर्द गिर्द घूमती है जो अपने भतीजे को बचाने के लिए गाँव के ज़मींदार के साथ लड़ाई कर लेता है। यह फिल्म भी जी 5 पर उपलब्ध है जिसे आप जब चाहे देख सकते हैं।

रनवे 34 
रनवे 34 अजय देवगन फिल्म्स बैनर के तहत अजय देवगन द्वारा निर्मित और निर्देशित थ्रिलर फिल्म है। फिल्म कैप्टन विक्रांत खन्ना के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में बोमन के साथ अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य किरदारों को निभाया है। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

भूतनाथ रिटर्न्स 
 इस फिल्म में भूतनाथ एक छोटे बच्चों को डराने के लिए पृथ्वी पर लौटता है, लेकिन उसकी मुलाकात एक निडर लड़के अख्तर से होती है जो उससे बिल्कुल भी नहीं डरता है। इसके बाद भूतनाथ और अख्तर एक भ्रष्ट राजनीतिक नेता भाऊ के खिलाफ जाने का फैसला करते हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।  भूतनाथ रिटर्न्स को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

सूर्यवंशम 
 इस फिल्म में ग्राम प्रधान भानू प्रताप सिंह अपने सबसे छोटे बेटे हीरा से उसकी निरक्षरता के कारण घृणा करता है। हालांकि, वह अस्पताल बनाने के अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए सभी बाधाओं को दूर करता है।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अन्य अभिनेताओं ने दमदार प्रदर्शन किया है जो देखने लायक है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Content Editor: Varsha Yadav

Amitabh BachchanBoman IraniAnupam KherAmitabh bachhan popular filmsamitabhanupam kher film listamitabh boman anupam khe film listamitabh hit moviesअमिताभ बच्चनबोमन ईरानीअनुपम खेर पॉपुलर फिल्मhindi moviesbollywood newsentertainment news

loading...