main page

'तुम बिन-2’ में पाश्र्वगायन कर सकते हैं एकॉन

Updated 15 September, 2016 10:58:58 AM

जाने-माने अमेरिकन गायक रैपर एकॉन फिल्मकार अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘तुम बिन-2’ में पाश्र्वगायन कर सकते हैं।

मुंबई: जाने-माने अमेरिकन गायक रैपर एकॉन फिल्मकार अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘तुम बिन-2’ में पाश्र्वगायन कर सकते हैं। एकॉन ने अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘रा वन’ में ‘छम्मक छल्लो’ गीत गाया था। 

अब एकॉन तुम बिन 2 में भी गाना गा सकते हैं। चर्चा है कि सिन्हा, एकॉन को भारत लाने की कोशिश में जुटे हैं। बताया जाता है कि ‘तुम बिन’ के गाने तुम्हारे ‘सिवा कुछ ना’ को नया रूप दिया जाएगा। इस रोमांटिक गीत को पाकिस्तानी गायक अतिफ असलम के ऊपर भी फिल्माया जाएगा। इस वीडियो को अक्टूबर में फिल्माया जाएगा।

गाने के लिए एकॉन को इसलिए मंजूरी दी है क्योंकि भारत में उनका एक बड़ा प्रशंसक वर्ग होने के साथ ही सिन्हा से उनकी दोस्ती भी है। सिन्हा ने कहा, "इस बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। यह कहना जल्दबाजी होगी। अभी हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि यह सच है कि हम इस गाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को लेना चाहते हैं, लेकिन अभी तक हमने किसी को इस गाने के लिए तय नहीं किया है।" 

 
:

AkonTum Bin 2playbackInternational artists

loading...