main page

बर्थडे का अनोखा Invitation: पार्टी में आने वाले को देनी होगी एंट्री फीस,अगर साथ लाए दोस्त तो चुकाने पड़ेगी इतनी मोटी रकम

Updated 01 February, 2025 03:16:33 PM

Reddit यूजर ने हाल में अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी के बारे में पोस्ट शेयर किया थाजो जमकर वायरल हो रहा है। इंविटेशन में आने वाले को 499 डॉलर (करीब 43,000 रुपये) की एंट्री फीस देने की बात लिखी है। इसमें यह भी बताया गया था कि एक प्लस-वन को लाने के लिए अतिरिक्त 250 डॉलर (करीब 21,000 रुपये) खर्च करने होंगे।


मुंबई:  Reddit यूजर ने हाल में  अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी के बारे में पोस्ट शेयर किया थाजो जमकर वायरल हो रहा है। इंविटेशन में आने वाले को 499 डॉलर (करीब 43,000 रुपये) की एंट्री फीस देने की बात लिखी है। इसमें यह भी बताया गया था कि एक प्लस-वन को लाने के लिए अतिरिक्त 250 डॉलर (करीब 21,000 रुपये) खर्च करने होंगे। 

 

https://www.reddit.com/r/mildlyinfuriating/comments/1id9q46/got_invited_to_a_friends_birthday_party_just_got/?utm_source=share&utm_medium=web3x&utm_name=web3xcss&utm_term=1&utm_content=share_button

 

पोस्ट के टाइटल में Reddit यूजर ने लिखा- "मुझे एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में आमंत्रित किया गया। अभी-अभी इंविटेशन मिला है और मुझे इसमें शामिल होने के लिए 499 डॉलर और मेहमान लाने के लिए 250 डॉलर देने होंगे।" 

Content Writer: Smita Sharma

A PersonBirthday invitedBollywood OffbeatBollywood Celebrity

loading...