main page

बेंगलुरु से है आमिर खान की नई लेडीलव..नाम है गौरी !रिपोर्ट में दावा- फिल्‍मों से नहीं है नाता

Updated 06 February, 2025 11:39:30 AM

बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की लाइफ में एक बार फिर प्यार की एंट्री हो गई है। बीते दिन ही । 59 के एक्टर के नए रिश्ते को लेकर कई सारी रिपोर्ट्स आईं थीं। कहा जा रहा है कि वह बेंगलुरु की एक महिला के साथ डेटिंग कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि आमिर पहले ही उन्हें अपने परिवार से मिलवा चुके हैं और मुलाकात अच्छी


मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की लाइफ में एक बार फिर प्यार की एंट्री हो गई है। बीते दिन ही 59 के एक्टर के नए रिश्ते को लेकर कई सारी रिपोर्ट्स आईं थीं। कहा जा रहा है कि वह बेंगलुरु की एक महिला के साथ डेटिंग कर रहे हैं।

Bollywood Tadka

सूत्र बताते हैं कि आमिर पहले ही उन्हें अपने परिवार से मिलवा चुके हैं और मुलाकात अच्छी रही। वह इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस नजर आ रहे हैं यही वजह है कि उन्होंने इसमें अपने परिवार को भी शामिल किया। वहीं अब पता चला है कि मिस्ट्री वुमन का नाम गौरी है और उनका बॉलीवुड से कोई संबंध नहीं है।

Bollywood Tadka

आमिर खान ने अपने नए रिश्ते को निजी रखने का फैसला किया है और कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।  इस पर आमिर खान या उनके परिवार की ओर से कोई बयान नहीं आया है।अगर अफवाहें सच हैं तो उनके जीवन का यह नया चैप्टर उनके फैंस को चौंकाने वाला है।

Bollywood Tadka

 

गौरतलब है कि आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की और उनके दो बच्चे हुए- एक बेटा जुनैद खान और एक बेटी आइरा खान। य  दिसंबर 2002 में उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दायर की। दोनों बच्चों की कस्टडी रीना दत्ता को मिल गई। कुछ साल बाद 2005 में आमिर ने फिल्ममेकर किरण राव के साथ शादी कर ली। 2011 में एक बेटे आजाद का स्वागत किया। दुर्भाग्य से ये रिश्ता भी नहीं चला और 2021 में आमिर और किरण ने भी अलग होने की घोषणा की।

Content Writer: Smita Sharma

Aamir KhanAamir Khan ladyloveGauriBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...