main page

नेशनल सिनेमा डे पर दर्शकों को मिलेगा फायदा, 29 नवंबर को सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं अभिषेक की 'आई वांट टू टॉक'

Updated 28 November, 2024 04:46:23 PM

22 नवंबर को रिलीज हुई शूजित सरकार की निर्देशित फिल्म आई वांट टू टॉक को दर्शकों को मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है। फिल्म की दिल छू लेने वाली और भावनाओं को गहराई से छूने वाली कहानी अब दर्शकों को बहुत सस्ते में देखने को मिलेगी। 29 नवंबर को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर आई वांट टू टॉक को बेहद सस्ती टिकट खरीदकर देखा जा सकता है।

बॉलीवुड तड़का टीम.  22 नवंबर को रिलीज हुई शूजित सरकार की निर्देशित फिल्म आई वांट टू टॉक को दर्शकों को मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है। फिल्म की दिल छू लेने वाली और भावनाओं को गहराई से छूने वाली कहानी अब दर्शकों को बहुत सस्ते में देखने को मिलेगी। 29 नवंबर को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर आई वांट टू टॉक को बेहद सस्ती टिकट खरीदकर देखा जा सकता है।


नेशनल सिनेमा डे के मौके पर आई वांट टू टॉक सिर्फ 99 रुपये में सिनेमा हॉल में देखी जा सकती है। इसे लेकर मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा- "अभी तक इसे नहीं देखा है? हम वादा करते हैं कि #आई वांट टू टॉक देखना एक अच्छा अनुभव होगा!अभी टिकट बुक करें मात्र 99 रुपये में! #आई वांट टू टॉक अब सिनेमाघरों में!"


शूजित सरकार द्वारा निर्देशित, आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन,जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स के तहत रॉनी लाहिड़ी और शूजीत सरकार द्वारा किया गया है


 

Content Writer: suman prajapati

Abhishek BachchanI Want to TalkNational Cinema Day99 rupeesBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...