पॉपुलर टीवी शो ''जमाई राजा'' में सास का रोल निभाने वाली एक्ट्रैस अचिंत कौर ने 19 साल पुराने अपने बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
24 Jan, 2017 03:02 PMमुंबई: पॉपुलर टीवी शो 'जमाई राजा' में सास का रोल निभाने वाली एक्ट्रैस अचिंत कौर ने 19 साल पुराने अपने बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज में अंचित सैक्सी बॉडी दिखा रही हैं। फोटोज के बारे में अचिंत ने लिखा, "HAD COMPLETELY FORGOTTEN... 1998 concept shoot for an international assignment. Photography @chatteraty ........makeup & hair @ashashariharan ..."
बता दें, अचिंत ने 1994 में आए टीवी शो 'बनेगी अपनी बात' से डेब्यू किया था। वे क्योंकि सास भी कभी बहू थी (2003-08), प्यार का घर (2004-05), कहानी घर घर की (2005-08), झांसी की रानी (2011) जैसे शोज से जुड़ चुकी हैं।