main page

एक्टर जैक बर्न्स का 14 साल की उम्र में निधन, घर में मिली डेड बॉडी

Updated 13 December, 2019 01:11:54 PM

हॉलीवुड चाइल्ड एक्टर जैक बर्न्स का 14 साल की ऊमर में निधन हो गया है। एक्टर की डेड बॉडी घर में मिली है लेकिन उनका निधन किन कारणों से हुआ है कुछ पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

लंदन: हॉलीवुड चाइल्ड एक्टर जैक बर्न्स का 14 साल की ऊमर में निधन हो गया है। एक्टर की डेड बॉडी घर में मिली है लेकिन उनका निधन किन कारणों से हुआ है कुछ पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। 

Bollywood Tadka

रिपोर्टस के अनुसार, जैक एक दिसंबर को स्कॉटलैंड स्थित अपने घर नें मृत पाए गए थे। एक्टर की इस खबर को सुनकर फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है और सोशल मीडिया पर फैंस अपनी तरफ से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर की मौत के कारणों का अभी तक कोई सुराख नही मिल पाया है। हालांकि पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।

Bollywood Tadka

बता दें जैक बर्न्स ‘आउटलैंडर’ और ‘प्लेन साइट’ जैसे पॉपूलर शोज में काम कर चुके हैं। उन्होंने 'बिली इलियट' के लिए डेब्यू भी किया था। बर्न्स ‘आउटलैंडर’ और ‘प्लेन साइट’ सहित कई टीवी शोज में काम कर चुके थे। उन्होंने अगले ‘बिली इलियट’ के लिए डबिंग भी की थी।


 

: Smita Sharma

ActorJack BurnsdiedHollywood NewsHollywood News and GossipHollywood Box Office Masala NewsHollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...