main page

बच्चे के बड़े होते देख फूट फूटकर रोईं एक्ट्रेस Tanvi Thakkar, बोलीं- बेटे को अब मेरी कोई ज़रूरत....

Updated 28 July, 2024 06:14:24 PM

टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री Tanvi Thakkar 'गुम है किसी के प्यार में सीरियल' में  नज़र आ चुकी है। वह अपने अभिनय से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है लेकिन अब हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोती हुई नज़र आ रही है।

 मुंबई : टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री Tanvi Thakkar 'गुम है किसी के प्यार में सीरियल' में  नज़र आ चुकी हैं। वह अपने अभिनय से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है लेकिन अब हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोती हुई नज़र आ रही है 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanvi Thakkar (@tanvithakker)

 दरअसल उन्होंने एक दिल छूने वाला वीडियो शेयर किया और इसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा 1 साल का होने जा रहा है। लेकिन वह रोज इतनी चीजें सीख रहा है कि उसको मां की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मुझे रोना आ रहा है, कि मेरा बेटा इतनी जल्दी बड़ा हो रहा है। हर रोज वह कुछ ना कुछ नई चीज सीख रहा है। वैसे यह भावनाएं कई माताओं द्वारा अनुभव की जाती हैं, जब उनका बच्चा धीरे-धीरे बड़ा होता है और खुद को संभालने लगता है। इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी भावनाएं व्यक्त की है।

Bollywood Tadka

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब से तन्वी ने अपने बेटे को जन्म दिया है वह इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी उन्होंने अपने फ्रेंड्स के साथ में कनेक्शन जारी रखा है। वह अक्सर कुछ ब्रांड के साथ में कोलैबोरेट करती हुई नजर आती हैं। साथ ही वह अपनी फिटनेस को लेकर भी खूब ध्यान रखती हैं।वह हमेशा यही कोशिश करती है कि वह बेटे की परवरिश करते हुए स्क्रीन पर भी वापसी करें। लेकिन अभी उनके पास में कोई भी ऑफर नहीं आ रहा है जिसको लेकर वह सोच सके।

Content Editor: Shivani Soni

Television NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...