टीवी सीरियल ''नागिन'' में श्रेषा का रोल प्ले करने वालीं अदा खान अपने न्यू फोटोशूट करवाया है। जिससे वह काफी लाइमलाइट में आ गई हैं। अदा ने इस न्यू फोटोशूट की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम
04 Apr, 2017 03:16 PMमुंबई: टीवी सीरियल 'नागिन' में श्रेषा का रोल प्ले करने वालीं अदा खान अपने न्यू फोटोशूट करवाया है। जिससे वह काफी लाइमलाइट में आ गई हैं। अदा ने इस न्यू फोटोशूट की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जिसमें वो काफी स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं।
अदा 'नागिन' के अलावा 'पालमपुर एक्सप्रेस', 'बहनें', 'अमृत मंथन', 'ये है आशिकी', 'सावधान इंडिया', 'क्राइम पेट्रोल', 'पिया बसंती', 'झलक दिखला जा रिलोडेड', 'परदेस में है मेरा दिल' जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं।