main page

4 ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले उस्ताद जाकिर हुसैन को भूला Grammys: नहीं दी श्रद्धांजलि,भड़के अदनान सामी,बोले-'शर्म आनी चाहिए'

Updated 05 February, 2025 10:36:00 AM

सोमवार को संगीत की दुनिया के सबसे प्रतिष्‍ठ‍ित ग्रैमी अवार्ड्स 2025 का आयोजन हुआ। लॉस एंजिलिस में आयोजित समारोह में बियोंसे से लेकर शकीरा तक को अवॉर्ड्स मिले। इस दौरान उन कलाकारों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई,जिनका निधन पिछले साल हुआ था। हालांकि भारतीय तबला वादक दिवंगत जाकिर हुसैन का इसमें जिक्र नह

मुंबई: सोमवार को संगीत की दुनिया के सबसे प्रतिष्‍ठ‍ित ग्रैमी अवार्ड्स 2025 का आयोजन हुआ। लॉस एंजिलिस में आयोजित समारोह में बियोंसे से लेकर शकीरा तक को अवॉर्ड्स मिले। इस दौरान उन कलाकारों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई,जिनका निधन पिछले साल हुआ था।

Bollywood Tadka

 

हालांकि  भारतीय तबला वादक दिवंगत जाकिर हुसैन का इसमें जिक्र नहीं किया गया जबकि वह 4 बार ग्रैमी जीत चुके थे। अब सिंगर अदनान सामी इस बात से बुरी तरह खफा हो गए हैं। उन्‍होंने ग्रैमी वालों को लताड़ लगाई है और कहा है कि उन्‍हें शर्म आनी चाहिए।

अदनान सामी ने Grammys से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्‍ट किया है।अदनान सामी ने लिखा-'प्रिय ग्रैमी, आप अपने 'मेमोरियम' में दुनिया के सबसे महान तबला वादक, जो 4 बार ग्रैमी विजेता भी थे - भारत के उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन का जिक्र करना भूल गए। इसकी कोई माफी नहीं है...आप लोगों को शर्म आनी चाहिए!' अदनान ने इस पोस्‍ट के साथ उस्‍ताद की एक तस्‍वीर भी पोस्‍ट की जिसमें वह तबला बजा रहे हैं।

बीते साल 16 दिसंबर, 2024 को पूरा भारत उस वक्‍त सन्‍न रह गया, जब जाकिर हुसैन के निधन की खबर आई। उन्होंने  सैन फ्रांसिस्को में उम्र 73 की उम्र में अंतिम सांस ली।  वह इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से पीड़‍ित थे।

Content Writer: Smita Sharma

Adnan SamiGrammy Awards 2025Zakir HussainBollywood NewsBollywood News and GossipHollywood NewsHollywood News and GossipHollywood Box Office Masala News

loading...