main page

'ना बहू मिलती है, ना बहुमत मिलता है', राहुल गांधी पर साधा गया निशाना

Updated 08 February, 2025 03:17:45 PM

दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद अभिनेता और पूर्व सांसद परेश रावल ने राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "ना बहू मिलती है और ना बहुमत मिलता है," जो कि राहुल गांधी के राजनीतिक हालात पर कटाक्ष था। इसके साथ ही परेश रावल ने अरविंद केजरीवाल पर भी तंज करते हुए उन्हें "इरिटेटिं

बाॅलीवुड तड़का : दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं और बीजेपी को भारी जीत मिलती नजर आ रही है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को बुरी तरह हराया है और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने दिया है। इस हार के बाद फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद परेश रावल ने राहुल गांधी पर तंज कसा है।

परेश रावल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा। पोस्ट में राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा गया था, 'राहुल गांधी मानव इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने से कुछ घंटे दूर हैं। 100वीं सफल फेल्यिर, इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आपको बधाई।'

इसी पोस्ट को रीशेयर करते हुए परेश रावल ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए लिखा, 'एक मां का दर्द समझो, ना बहू मिलती है और ना बहुमत मिलता है।'

इसके बाद परेश रावल ने अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा। उन्होंने एक पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, 'केजरीवाल उस इरिटेटिंग मच्छर की तरह हैं जो सावधानी से लगाए गए जाल के अंदर घुस जाता है और रैकेट पर बैठ जाता है, और हर व्यर्थ स्वाइप पर खुशी के साथ अपने अगले पैरों को रगड़ता है. आज उसे जैप कर दिया गया।' इस पर परेश ने लिखा, 'बिलकुल सही कहा।'

वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल जल्द ही फिल्म हेरा-फेरी 3 में नजर आएंगे, जिसमें वह अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा वह 'वेलकम टू द जंगल' फिल्म में भी नजर आएंगे।

 

Content Editor: Mehak

Paresh RawalRahul GandhiDelhi ElectionElection ResultPolitical JokesRahul Gand TrollsIndian PoliticsPolitical TrollingParesh Rawal Troll Rahul GandhiParesh Rawal Updates

loading...