main page

ऑटो चलाते सिंगर बना ड्राइवर, इस अंदाज में गाया Coldplay का हिट गाना

Updated 03 February, 2025 03:25:14 PM

अहमदाबाद के एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो है। इस वीडियो में टो ड्राइवर शहूर ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के सुपरहिट गाने "स्काई फुल ऑफ स्टार्स" को गाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर Navendu द्वारा शेयर किया गया, जिसमें ड्राइवर पूरे जोश और फील के साथ गाने को गा रहे हैं, मानो वह किसी लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा हों। वीडियो के कैप्शन में Navendu ने लिखा-'अहमदाबाद में Coldplay की धुन पर झूमते इस ऑटो ड्राइवर को देखा।

मुंबई:  अहमदाबाद के एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो है। इस वीडियो में  टो ड्राइवर शहूर ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के सुपरहिट गाने "स्काई फुल ऑफ स्टार्स" को गाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर Navendu द्वारा शेयर किया गया, जिसमें ड्राइवर पूरे जोश और फील के साथ गाने को गा रहे हैं, मानो वह किसी लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा हों। वीडियो के कैप्शन में Navendu ने लिखा-'अहमदाबाद में Coldplay की धुन पर झूमते इस ऑटो ड्राइवर को देखा। Coldplay को इन्हें अपने अगले कॉन्सर्ट में इनवाइट करना चाहिए।ऑटो में बैठकर स्टेज पर जाना मजेदार रहेगा।'

 

यह दिल छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे कर रहे हैं।

Content Writer: Smita Sharma

AhmedabadAuto DriverColdplay songSky Full Of StarsBollywood OffbeatBollywood Celebrity

loading...