ऐसा कहा जाता है कि इस दुनिया में एक शक्ल के काफी शख्स होते है। वहीं सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे लोगों को देखा जाता है, जिनकी शक्ल किसी स्टार से इतनी मिलती जुलती है कि इन लोगों को देख कर असली और नकली का अंदाजा लगा पाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है।
10 May, 2019 05:28 PMमुंबई: ऐसा कहा जाता है कि इस दुनिया में एक शक्ल के काफी शख्स होते है। वहीं सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे लोगों को देखा जाता है, जिनकी शक्ल किसी स्टार से इतनी मिलती जुलती है कि इन लोगों को देख कर असली और नकली का अंदाजा लगा पाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_26_150651380cs.jpg)
अब ऐसे ही इंटरनेट पर एक मॉडल की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसका चेहरा बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय संग मिलता है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_26_342063380gh.jpg)
इस ईरानी मॉडल महालघा झबेरी हैं। इनका चेहरा ऐश से इतना मिलता है कि एक बार में कोई भी देखकर धोखा खा जाए।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_26_473259380s.jpg)
बता दें कि महालघा को विश्व की सबसे खूबसूरत महिला के खिताब से नवाजा जा चुका है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_28_036255380vv.jpg)
इस मॉडल में खास ये है कि ऐश की तरह उनकी हमशक्ल की आंखें भी नीली हैं। महलाघा की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_28_207543380b.jpg)