main page

फिल्म पद्मावत में काफूर के साथ 'इंटिमेट' सीन, बायसेक्सुअल था खिलजी?

Updated 25 January, 2018 10:43:35 AM

संजय लीला भंसाली की फिल्म ''पद्मावत'' रिलीज हो चुकी हैं। पद्मावती के इतिहास को लेकर चर्चा में चल रही इस फिल्म का एक किरदार और भी है जो विवादों को बढ़ा रहा है। अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नजर आ रहे एक्टर रणवीर सिंह को फिल्म में बायसेक्सुअल दिखाया गया है। पेड शोज के बाद आए फिल्म रिव्यूज में इस बात का जिक्र साफ दिखता है।

मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' रिलीज हो चुकी हैं। पद्मावती के इतिहास को लेकर चर्चा में चल रही इस फिल्म का एक किरदार और भी है जो विवादों को बढ़ा रहा है। अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नजर आ रहे एक्टर रणवीर सिंह को फिल्म में बायसेक्सुअल दिखाया गया है। पेड शोज के बाद आए फिल्म रिव्यूज में इस बात का जिक्र साफ दिखता है। अलाउद्दीन खिलजी और मलिक काफूर के बीच संबंधों को लेकर काफी कुछ लिखा और पढ़ा जा चुका है। फिल्म 'पद्मावत' में भी मलिक काफूर के दिल में अलाउद्दीन खिलजी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया गया है।

Bollywood Tadka

फिल्म में ऐसे कई सीन हैं जब मलिक काफूर और अलाउद्दीन के बीच के प्यार को दिखाने की कोशि‍श की गई है। मलिक, अलाउद्दीन का खास और वफादार गुलाम माना गया है। फिल्म में एक सिक्वेंस है जहां मलिक अलाउद्दीन से मलिका-ए-हिंद बनाने के लिए कहता है और अलाउद्दीन उसे नजरअंदाज कर जाता है।

Bollywood Tadka

इसी तरह जब खिलजी अपनी बीवी मेहरून्निसां के साथ होता है तो मलिक काफूर छिप-छिपकर उसे देखता है। फिल्म के एक सीन है मलिक काफूर अलाउद्दीन को गाना सुनाकर बहलाता है और खिलजी भी उसका भरपूर लुत्फ लेता है।

Bollywood Tadka

वहीं एक सीन में दिखाया गया है कि जब मलिक काफूर को पता चलता है कि खिलजी का दिल पद्रमावती पर आ गया है तो वह थोड़ा परेशान हो जाता है। इतना ही नहीं मलिक ही खिलजी की जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है। 

Bollywood Tadka

:

alauddin khiljimalik kafurchemistrypadmavat

loading...