हॉलीवुड एक्ट्रेस एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों एलेसेंड्रा मोंटेनेग्रो वेकेशन पर हैं, जहां वह जमकर चिल कर रही हैं। मोंटेनेग्रो की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
17 Aug, 2022 05:21 PMबॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड एक्ट्रेस एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों एलेसेंड्रा मोंटेनेग्रो वेकेशन पर हैं, जहां वह जमकर चिल कर रही हैं। मोंटेनेग्रो की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_20_036142060alessandra4.jpg)
लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में 41 की सुपर मॉडल ग्रीन बिकिनी में समंदर किनारे अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने ओपन करके श्रग पहना हुआ है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_19_394430462alessandra.jpg)
चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस और खुले बालों में एक्ट्रेस की ब्यूटी देखते ही बन रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_19_470522049alessandra2.jpg)
कभी समंदर के पानी में चिल करती तो कभी समंदर ट्रैक पर हॉटनेस का जलवा बिखेरती एलेसेंड्रा फैंस को अपना खूब दीवाना बना रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_19_548021324alessandra3.jpg)
अन्य एक तस्वीर में वह कंक्रीट पर लेेट अपना किलर फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। फैंस को एक्ट्रेस की ये तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_20_123795908alessandra5.jpg)