main page

मम्मी के पास जाने को बेताब पापा के सीने से चिपकी राहा, एयरपोर्ट पर फिर दिखा कपूर खानदान की लाडली का क्यूट अंदाज

Updated 01 February, 2025 10:00:15 AM

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बी-टाउन के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। वहीं कपल की लाडली की तो आए दिन ही इंटरनेट पर काफी चर्चा होती रहती है। जहां रणबीर और आलिया स्टार हैं वहीं राहा उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं। जब से राहा को पैप्स की ओर हाथ हिलाते और उन्हें फ्लाइंग किस करते देखा है उसके बाद से वो सबकी फे

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बी-टाउन के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। वहीं कपल की लाडली की तो आए दिन ही इंटरनेट पर काफी चर्चा होती रहती है। जहां रणबीर और आलिया स्टार हैं वहीं राहा उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं।  

Bollywood Tadka

जब से  राहा को पैप्स की ओर हाथ हिलाते और उन्हें फ्लाइंग किस करते देखा है उसके बाद से वो सबकी फेवरेट हो गई हैं। हाल ही में कपल एयरपोर्ट पर बेटी राहा के साथ स्पॉट हुआ। हमेशा की तरह, राहा और उसकी मां आलिया ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा  जिसकी तस्वीरें अब काफी वायरल हो रही हैं....

Bollywood Tadka

आलिया पति रणबीर और बेटी संग वेकेशन पर रवाना हुईं हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आलिया पहले अकेली एयरपोर्ट पहुंची थी। वहीं इसके कुछ देर बाद दूसरी गाड़ी से आलिया के पति और एक्टर रणबीर कपूर अपनी लाडली बेटी राहा संग एयरपोर्ट पर पहुंचे।

Bollywood Tadka

जब राहा एयरपोर्ट पर पहुंची तो आलिया बेसब्री से उसका इंतजार करती नजर आ रही थी। वहीं राहा भी अपने मां को देखते ही काफी खुश हो गई। राहा कपूर एयरपोर्ट पर ग्रे आउटफिट में नजर आई जो अपने पापा रणबीर की गोद में थी। वहीं एक्टर ने ब्लू डेनिम शर्ट पहनी थी। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पापा के सीने से चिपकी राहा मम्मी आलिया के पास जाने के लिए बेताब हैं। 

Bollywood Tadka

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और रणबीर को पहले फिल्म में मूंछों वाले लुक में देखा गया है। इसमें विक्की कौशल भी हैं।

Bollywood Tadka

Content Writer: Smita Sharma

Alia BhattRanbir KapoorRaha KapoorBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...