बॉलीवुड एक्ट्रैस अालिया भट्ट इन दिनों गौरी शिंदे की फिल्म ''डियर जिंदगी'' को लेकर चर्चा में हैं।
30 Oct, 2016 12:14 PMमुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस अालिया भट्ट इन दिनों गौरी शिंदे की फिल्म 'डियर जिंदगी' को लेकर चर्चा में हैं। वे इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। 23 साल की आलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अपने पिता (महेश भट्ट) की तरह हसबैंड नहीं चाहती हैं।
अापको बता दें कि क्योंकि उनके पिता की लाइफ कॉन्ट्रोवर्शियल रही है और उनके कई अफेयर्स भी रहे हैं। बकौल आलिया उन्हें ऐसा हसबैंड चाहिए जो उनका दोस्त हो और उन्हें हमेशा खुश रख सके। अागे देखिए अालिया की कुछ खास तस्वीरें ...