main page

इस पंजाबी स्टार की चमकी किस्मत, फिल्म '83’ में रणवीर सिंह संग करेंगे काम

Updated 23 January, 2019 05:05:26 PM

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ''83'' की तैयारी में बिजी है। ये फिल्म भारतीय क्रिकेट के जाने-माने ऑल-राउंडर कपिल देव की बायोपिक है। हाल ही में एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें रणवीर नेट पर प्रैक्टिस कर रहे थे। अब फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, निर्माता एक-एक करके ''83'' की कास्ट उजागर कर रहे हैं। 2

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म '83' की तैयारी में बिजी है। ये फिल्म भारतीय क्रिकेट के जाने-माने ऑल-राउंडर कपिल देव की बायोपिक है। हाल ही में एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें रणवीर नेट पर प्रैक्टिस कर रहे थे। अब फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, निर्माता एक-एक करके '83' की कास्ट उजागर कर रहे हैं। 23 जनवरी की सुबह फिल्म के निर्माताओं ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि मल्टीटेलेंटिड पंजाबी स्टार एमी विर्क फिल्म '83’ में भारतीय फास्ट बॉलर बलविंदर संधू का किरदार निभाते नजर आएंगे, जिन्होंने साल 1983 का वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बलविंदर सिंह से जुड़ी एक रोचक जानकारी यह भी है कि वो खुद रणवीर सिंह को फिल्म '83’ के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं।

 

 

फिल्म '83' के प्रोड्यूसर्स में से एक मधु मेंटेना ने एमी विर्क का फिल्म में स्वागत किया है और खुशी जताई है कि वो इसका हिस्सा बने हैं। मेंटेना ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, ‘हम लोग अभी फिल्म की कास्टिंग कर रहे हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों से कलाकारों को ढूंढकर ला रहे हैं। हम चाहते हैं कि जब फिल्म '83’ रिलीज हो तब दर्शकों को फिल्म में देश का हर एक रंग नजर आए।’
 

: Konika

ammy virk hindi news83ranveer singh hindi newsBollywood Hindi NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala Hindi NewsBollywood Celebrity Hindi News

loading...