बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा भले ही कम फिल्मों में नजर आई हों, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब अमृता एक नई शुरुआत करने जा रही हैं। उन्होंने अपने पति शकील लदाक संग मिलकर गोवा के अंजुना बीच पर एक लग्जरी रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम है 'Jolene'
01 Feb, 2025 10:02 AMमुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा भले ही कम फिल्मों में नजर आई हों, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब अमृता एक नई शुरुआत करने जा रही हैं। उन्होंने अपने पति शकील लदाक संग मिलकर गोवा के अंजुना बीच पर एक लग्जरी रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम है 'Jolene'। यह रेस्टोरेंट गोवा के सबसे शानदार बीचसाइड रेस्टोरेंट्स में से एक माना जा रहा है, जहां से समुद्र का दृश्य बहुत ही सुंदर दिखाई देता है।
अमृता ने इस रेस्टोरेंट की एक झलक सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने रेस्टोरेंट के इंटीरियर्स, मेन्यू, और कॉकटेल्स का भी जिक्र किया।
रेस्टोरेंट के डिजाइन में बहुत ध्यान दिया गया है और इसका लुक बेहद आकर्षक है। यहां पर छोटे-छोटे पाम ट्री रखे गए हैं, जो गोवा के नेचुरल माहौल को प्रस्तुत करते हैं और गेस्ट्स को एक अलग ही अनुभव देते हैं।
इस रेस्टोरेंट की खासियत सिर्फ इसके इंटीरियर्स और लोकेशन में ही नहीं है, बल्कि यहां पर मिलने वाले खाने में भी एक खास ट्विस्ट है। रेस्टोरेंट का मेन्यू इंटरनेशनल फ्लेवर से भरा हुआ है, जिसमें भारतीय खाने को एक नया इंटरनेशनल टच दिया गया है।
शेफ सुविर सरन, जो किचन की दुनिया में एक मशहूर नाम हैं और जिन्होंने सेलेब्रिटी शेफ विकास खन्ना के साथ भी काम किया है, ने रेस्टोरेंट के मेन्यू को फाइनल किया है।