main page

अमृता अरोड़ा ने पति संग मिलकर गोवा में खोला आलीशान रेस्टोरेंट, इंटीरियर्स से लेकर मेन्यू तक सब कुछ है चकाचक

Updated 01 February, 2025 10:05:34 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा भले ही कम फिल्मों में नजर आई हों, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब अमृता एक नई शुरुआत करने जा रही हैं।  उन्होंने अपने पति शकील लदाक संग मिलकर गोवा के अंजुना बीच पर एक लग्जरी रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम है 'Jolene'

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा भले ही कम फिल्मों में नजर आई हों, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब अमृता एक नई शुरुआत करने जा रही हैं।  उन्होंने अपने पति शकील लदाक संग मिलकर गोवा के अंजुना बीच पर एक लग्जरी रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम है 'Jolene'। यह रेस्टोरेंट गोवा के सबसे शानदार बीचसाइड रेस्टोरेंट्स में से एक माना जा रहा है, जहां से समुद्र का दृश्य बहुत ही सुंदर दिखाई देता है।

Bollywood Tadka

 

अमृता ने इस रेस्टोरेंट की एक झलक सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने रेस्टोरेंट के इंटीरियर्स, मेन्यू, और कॉकटेल्स का भी जिक्र किया।

Bollywood Tadka

रेस्टोरेंट के डिजाइन में बहुत ध्यान दिया गया है और इसका लुक बेहद आकर्षक है। यहां पर छोटे-छोटे पाम ट्री रखे गए हैं, जो गोवा के नेचुरल माहौल को प्रस्तुत करते हैं और गेस्ट्स को एक अलग ही अनुभव देते हैं।

Bollywood Tadka

 

इस रेस्टोरेंट की खासियत सिर्फ इसके इंटीरियर्स और लोकेशन में ही नहीं है, बल्कि यहां पर मिलने वाले खाने में भी एक खास ट्विस्ट है। रेस्टोरेंट का मेन्यू इंटरनेशनल फ्लेवर से भरा हुआ है, जिसमें भारतीय खाने को एक नया इंटरनेशनल टच दिया गया है।

Bollywood Tadka

 

शेफ सुविर सरन, जो किचन की दुनिया में एक मशहूर नाम हैं और जिन्होंने सेलेब्रिटी शेफ विकास खन्ना के साथ भी काम किया है, ने रेस्टोरेंट के मेन्यू को फाइनल किया है।

 

Content Writer: suman prajapati

AmritaArora ShakilLadak GoaRestaurant JoleneGoa LuxuryDining GoaBeaches GoaEats NewRestaurantInGoa BeachsideDining AmritaAroraNewVenture GoaCuisine InternationalFlavors GoaLife GoaRestaurants CelebrityRestaurant GourmetExperience PalmTreeVibes GoaViews AmritaAroraAndShakil

loading...