फिल्म ''राजी'' में आलिया भट्ट की भाभी ''मुनिरा'' का किरदार निभा चुकी अमृता खानविलकर फैशन के मामले में कई हसीनाओं को मात देती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। हाल ही में अमृता को मुंबई की सड़कों पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान अमृता येलो कलर की ब्लेजर ड्र
06 Jan, 2020 03:55 PMमुंबई: फिल्म 'राजी' में आलिया भट्ट की भाभी 'मुनिरा' का किरदार निभा चुकी अमृता खानविलकर फैशन के मामले में कई हसीनाओं को मात देती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। हाल ही में अमृता को मुंबई की सड़कों पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान अमृता येलो कलर की ब्लेजर ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं। इसके साथ मिनिमल मेकअप, स्मोकी आई, और न्यूड लिपस्टिक उनके लुक को परफेक्ट बना रही है। मुंबई की सड़कों पर अमृता ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। अमृता की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आइए डालते हैं अमृता खानविलकर की तस्वीरों पर एक नजर...
Amruta Khanvilkar Images
Amruta Khanvilkar Photo
Amruta Khanvilkar hd wallpaper
Amruta Khanvilkar HD Photo
Amruta Khanvilkar Pic
अमृता खानविलकर फोटो
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमृता जल्द ही रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10' की शूटिंग खत्म की हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'राजी', 'सत्यमेव जयते' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस मराठी सिनेमा का जाना माना नाम हैं। फिल्मों के अलावा वह टीवी सीरियलस में नजर आ चुकी हैं।