main page

एमी जैक्सन ने प्राइवेट जेट में गर्ल गैंग को दी बैचलर पार्टी, व्हाइट पैंट सूट में दिखा ब्राइड-टू-बी एक्ट्रेस का बॉसी लुक

Updated 16 June, 2024 11:07:13 AM

क्ट्रेस और मॉडल एमी जैक्सन जल्द ही सिंगल से मिंगल हो जाएंगी। एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Ed Westwick संग शादी करने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी गर्ल गैंग को बैचलर पार्टी दी, जहां वह सबके साथ जमकर एंजॉय करती दिखीं। बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें अब हाल ही में एमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस और मॉडल एमी जैक्सन जल्द ही सिंगल से मिंगल हो जाएंगी। एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Ed Westwick संग शादी करने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी गर्ल गैंग को बैचलर पार्टी दी, जहां वह सबके साथ जमकर एंजॉय करती दिखीं। बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें अब हाल ही में एमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

Bollywood Tadka

एमी जैक्सन ने अपने दोस्तों को फ्रांस में एक प्राइवेट जेट पर बैचलरेट दी, जहां वह सबके साथ खूब मस्ती करती दिखीं। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ब्राइड टू बी एक्ट्रेस व्हाइट कलर के पैंट सूट के साथ मैचिंग हैट और हाथों में नेट गलव्स पहले बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।

Bollywood Tadkaप्लेन में दोस्तों संग फूड एंजॉय करती नजर आ रही है तो कभी फोटो लेते हुए खूब मस्ती करती दिख रही है। कई तस्वीरों में एमी सीढ़ियां चढ़ते हुए पोज दे रही हैं।

Bollywood Tadka

 

फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।


 


बता दें, एमी जैक्सन ने लॉन्ग टॉइम बॉयफ्रेंड Ed Westwick से इसी साल जनवरी में सगाई की थी और अब उनके साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

 

 

काम की बात करें तो एमी जैक्सन एक ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्होंने साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। वह 'क्रैक', 'सिंह इज ब्लिंग',' 2.0', 'थेरी', 'मिशन चैप्टर 1', 'फ्रीकि अली', 'पेरिस पेरिस', 'बूगल मैन', 'येवादु' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
 

Content Writer: suman prajapati

Amy Jacksoncelebratebachelor partygirls gangprivate jetBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...