साउथ एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने हाल ही में अपने लाडले बेटे एंड्रस का बर्थडे सेलीब्रेट किया। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया की हैं। एमी ने बताया उनका लाडला एक साल का हो गया है। एक्ट्रेस ने एक बड़ा-सा केक काटकर बेटे के बर्थडे का जश्न मनाया। इस सेलिब्रेशन में सबसे ज्यादा जो ध्यान आकर्षित करने वाला था, वो था एक्ट्रेस का लुक।
19 Sep, 2020 05:46 PMबॉलीवुड तड़का टीम. साउथ एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने हाल ही में अपने लाडले बेटे एंड्रस का बर्थडे सेलीब्रेट किया। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया की हैं। एमी ने बताया उनका लाडला एक साल का हो गया है। एक्ट्रेस ने एक बड़ा-सा केक काटकर बेटे के बर्थडे का जश्न मनाया। इस सेलिब्रेशन में सबसे ज्यादा जो ध्यान आकर्षित करने वाला था, वो था एक्ट्रेस का लुक। जी हां, इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का हॉट लुक फैंस को उनकी ओर आकर्षित कर रहा है, फैंस धड्ड़ले से इन तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_43_596735804am.jpg)
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है, इस खास मौके पर एमी जैक्सन ने डीप कट बैकलेस व्हाइट ड्रेस का पहली हुई है। एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर कहर बरपा रही है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_43_307733055ami.jpg)
वहीं बर्थडे सेलिब्रेशन की बात करें तो एमी के बेटे का केक बेहद ही खूबसूरत है और काफी बड़ा भी है। उनका लाडला भी इस दौरान बेहद क्यूट नजर आ रहा है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_45_280497059aami2.jpg)
बता दें एमी जैक्सन सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने हॉट अंदाज की तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं। जिन्हें फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है।