बी टाउन की क्यूट स्टार किड अनन्या पांडे अक्सर अपने बोल्ड लुक्स से फैंस को दीवाना बना देती हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू कर चुकी अनन्या फैशन में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती हैं। अनन्या की तस्वीरें सामने आते ही धड़ले से वायरल हो जाती हैं।
09 Dec, 2019 10:19 AMमुंबई: बी टाउन की क्यूट स्टार किड अनन्या पांडे अक्सर अपने बोल्ड लुक्स से फैंस को दीवाना बना देती हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू कर चुकी अनन्या फैशन में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती हैं। अनन्या की तस्वीरें सामने आते ही धड़ले से वायरल हो जाती हैं।
![Bollywood Tadka,ananya panday image, ananya panday photo, ananya panday pictures](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_13_165774699ananya-panday-1.jpg)
न्यू जनरेशन अनन्या के फैशन को करीब के फाॅलो करती हैं। हाल ही में अनन्या की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस डिजाइनर गौरी और नैनिका के द्वारा डिजाइन किए डीप नेक गाउन में हाॅट दिख रही हैं।
![Bollywood Tadka,ananya panday image, ananya panday photo, ananya panday pictures](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_13_265926057ananya-panday-2.jpg)
इस डीप नेक गाउन में अनन्या की हाॅटनेस देखते ही बन रही है। अनन्या ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, हाई बन उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। अनन्या कातिलाना अंदाज से कैमरे में पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें देख आपकी सांसे थम जाएंगी।
![Bollywood Tadka,ananya panday image, ananya panday photo, ananya panday pictures](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_13_427697020ananya-panday-3.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या की फिल्म 'पति,पत्नी और वो' हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर हैं। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा अनन्या ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली पीली' में दिखेंगी।
![Bollywood Tadka,ananya panday image, ananya panday photo, ananya panday pictures](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_14_095391304ananya-panday-4.jpg)