बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फिल्मेकर करण जौहर की ''स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया। फिल्म में अनन्या के अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया अहम किरदार में हैं।
19 May, 2019 04:54 PMमुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फिल्मेकर करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया। फिल्म में अनन्या के अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया अहम किरदार में हैं।
![Bollywood Tadka,अनन्या पांडे इमेज,अनन्या पांडे फोटो,अनन्या पांडे पिक्चर,करण जौहर इमेज,करण जौहर फोटो,करण जौहर पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_50_0496361501.jpg)
हाल ही में अनन्या फिल्मेकर करण जौहर के साथ स्पाॅट किया गया। इस दौरान वह व्हाइट हुडी के साथ व्हाइट शॉर्ट्स में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।
![Bollywood Tadka,अनन्या पांडे इमेज,अनन्या पांडे फोटो,अनन्या पांडे पिक्चर,करण जौहर इमेज,करण जौहर फोटो,करण जौहर पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_50_2090681502.jpg)
वहीं करण रेड हुडी और ट्राउजर में कैजुअल लुक में दिखे। दोनों ने मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिए।
![Bollywood Tadka,अनन्या पांडे इमेज,अनन्या पांडे फोटो,अनन्या पांडे पिक्चर,करण जौहर इमेज,करण जौहर फोटो,करण जौहर पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_50_3956441503.jpg)
करण के साथ अनन्या की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
![Bollywood Tadka,अनन्या पांडे इमेज,अनन्या पांडे फोटो,अनन्या पांडे पिक्चर,करण जौहर इमेज,करण जौहर फोटो,करण जौहर पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_51_0485201504.jpg)
बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखा गया था। इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म में दोनों काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।
![Bollywood Tadka,अनन्या पांडे इमेज,अनन्या पांडे फोटो,अनन्या पांडे पिक्चर,करण जौहर इमेज,करण जौहर फोटो,करण जौहर पिक्चर](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_51_3238601505.jpg)