main page

खत्म हुआ इंतजार! सामने आई बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की तारीख, अनिल कपूर का दिखा शानदार अंदाज

Updated 06 June, 2024 03:34:27 PM

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब लोगों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। मेकर्स ने शो की तारीख का खुलासा कर दिया है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 21 जून से जियोसिनेमा प्रीमियम पर आने वाला है। इस शो को सलमान खान नहीं बल्कि एक्टर अनिल कपूर होस्ट करते नजर आएंगे।

मुंबई. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब लोगों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। मेकर्स ने शो की तारीख का खुलासा कर दिया है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 21 जून से जियोसिनेमा प्रीमियम पर आने वाला है। इस शो को सलमान खान नहीं बल्कि एक्टर अनिल कपूर होस्ट करते नजर आएंगे। 

Bollywood Tadka
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल कपूर ने इस शो को लेकर कहा है कि बिग बॉस ओटीटी और मैं एक ड्रीम टीम हैं। हम दोनों दिल से जवान हैं लोग अक्सर कहते हैं मजाक में कि मैं रिवर्स एजिंग हूं, लेकिन बिग बॉस में ये खूबी है। ऐसा महसूस होता है जैसे स्कूल वापस जाना, कुछ नया और रोमांचक प्रयास करना। मैं बिग बॉस में उसी ऊर्जा को 10 गुना अधिक लाने जा रहा हूं। मैं इसमें अपना स्वाद लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। 

Bollywood Tadka
बता दें बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार शो में रैपर आरसीआर, आशीष शर्मा, सिंगर नवजीत सिंह, निरवैर पन्नू, जतिन तलवार, निधि तलवार, खुशी पंजाबन, विवेक चौधरी, चेष्टा भगत, निखिल मेहता, शहजादा धामी, अरहान बहल, अरमान मलिक और पायल मलिक जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

Content Editor: Parminder Kaur

anil kapoorbigg boss ott season 3jio cinemaBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...