जब भी एक्टर अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान के साथ बाहर निकलते हैं, तो कोई पल उबाऊ नहीं होता। एक साथ हमेशा दोनों कपल गोल्स देते नजर आते हैं। इसी बीच हाल ही में अरबाज-शूरा को मुंबई में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया, जहां दोनों हाथों में हाथ थामे जबरदस्त केमिस्ट्री बनाते नजर आए। कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
04 Dec, 2024 05:02 PMमुंबई. जब भी एक्टर अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान के साथ बाहर निकलते हैं, तो कोई पल उबाऊ नहीं होता। एक साथ हमेशा दोनों कपल गोल्स देते नजर आते हैं। इसी बीच हाल ही में अरबाज-शूरा को मुंबई में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया, जहां दोनों हाथों में हाथ थामे जबरदस्त केमिस्ट्री बनाते नजर आए। कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में अरबाज और शूरा सैलून के बाहर नजर आ रहे हैं और दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है। एक साथ कपल की केमिस्ट्री देखती ही बन रही है।
वहीं, लुक की बात करें तो इस दौरान शूरा व्हाइट टॉप और डेनिम पैंट में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। जबकि अरबाज खान रेड टीशर्ट और ब्लू डेनिम में काफी स्मार्ट दिख रहे हैं। दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए एक साथ जबरदस्त पोज दे रहे हैं।
बता दें, अरबाज खान ने एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से तलाक के करीब 7 साल बाद 23 साल छोटी हेयर आर्टिस्ट शूरा खान से पिछले साल दिसंबर में शादी रचाई थी। अब कपल की शादी को एक साल होने वाले हैं।