टीवी सीरियल ''पवित्र रिश्ता'' की एक्ट्रैस ''पूर्वी'' यानि आशा नेगी नेगी ने हाल ही मेम अपनी कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं
19 Aug, 2017 05:36 PMमुंबई: टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रैस 'पूर्वी' यानि आशा नेगी नेगी ने हाल ही मेम अपनी कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं जिसमें वह काफी हॉट लुक में नजर आ रही है।
इन फोटो में आशा ने जींस शर्ट पहने हुई है जिसमें वह काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही है। जींस शर्ट के अलावा आशा ने हेयर को ओपन रखा है जो उनके चेहरे को और चार चांद लगा रहें हैं।
इसके अलावा उन्होंने अपनी कई फोटोज अपने फैंंस के साथ शेयर की हैं जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रहगी हैं। वह पिछले पांच सालों से टीवी जगत में अलग-अलग शो में नजर आती रही हैं।
बता दें कि आशा 'सपनों से भरे नैना', 'एक मुट्ठी आसमान', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'नादानियां', 'कुमकुम भाग्य' जैशे मशहूर सीरियलों में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं आशा कलर्स टीवी के रियालिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 6 में खतरों से खेलती हुई नजर आ चुकी हैं।