main page

अविका गौर का कजाकिस्तान में बॉडीगार्ड ने किया था यौन शोषण, बोलीं- 'उसने मुझे पीछे से छूने की कोशिश की'

Updated 18 June, 2024 09:56:56 AM

'बालिका वधु' में आनंदी के किरदार से अविका गौर ने हर दिल में एक खास जगह बनाई। इसके अलावा अविका ने कई फिल्मों और दूसरे टीवी शोज में भी काम किया। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनके बॉडीगार्ड ने उनका यौन शोषण किया था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

मुंबई. 'बालिका वधु' में आनंदी के किरदार से अविका गौर ने हर दिल में एक खास जगह बनाई। इसके अलावा अविका ने कई फिल्मों और दूसरे टीवी शोज में भी काम किया। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनके बॉडीगार्ड ने उनका यौन शोषण किया था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

Bollywood Tadka
अविका गौर ने कहा- 'मुझे याद है कि किसी ने मुझे पीछे से छुआ था। जब मैं पीछे मुड़ी तो वहां सिर्फ बॉडीगार्ड था। मुझे याद है कि जब मैं स्टेज पर जा रही थी तो किसी ने मुझे पीछे से छूने की कोशिश की थी। जैसे ही मैं पीछे मुड़ी तो मुझे याद आया कि मैंने सिर्फ गार्ड को देखा था और किसी को नहीं। मुझे याद है कि यह दूसरी बार होने वाला था और मैंने उसे वहीं रोक दिया था।'

Bollywood Tadka
अविका गौर ने आगे कहा- 'यह शर्मनाक है... मैंने बस उसकी तरफ देखा और उसने बस माफी मांग ली। तो उसके बाद मैं क्या करूं? इसलिए मैंने उसे जाने दिया। वो नहीं जानते कि उसकी इस हरकत का दूसरे व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। उस समय उन्हें नहीं पता था कि वह और क्या कर सकती हैं। लेकिन चीजें बदल गई हैं, और वह जानती हैं कि इससे कैसे निपटना है। अगर मुझमें पलटकर मारने की हिम्मत होती तो अब तक तो न जाने कितनो को मार चुकी होगी। अब मुझे लगता है कि मैं यह कर सकती हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा।'

Content Editor: Parminder Kaur

Avika GorharassedbodyguardKazakhstanBollywood NewsBollywood News and GossipTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...