main page

पहली बार गुस्से से लाल नजर आईं बेबी RAHA,पापा की गोद में नाक सिकोड़ते की तस्वीरें वायरल

Updated 03 February, 2025 11:41:32 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की बेटी राहा छोटी सी उम्र में बड़ी स्टार बन गई है। जब भी राहा की मम्मी-पापा संग तस्वीरें सामने आते ही है तो इंटरनेट पर छा जाती है। बेबी राहा बिना डरे ही मीडिया के सामने आती है। वह हमेशा ही अपनी प्यारी स्माइल और क्यूट हरकतों से लोगों का दिल जीत लेती है लेकिन इस बार राहा गुस्से में लाल नजर आईं।


मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की बेटी राहा छोटी सी उम्र में बड़ी स्टार बन गई है। जब भी राहा की मम्मी-पापा संग तस्वीरें सामने आते ही है तो इंटरनेट पर छा जाती है। बेबी राहा बिना डरे ही मीडिया के सामने आती है।

Bollywood Tadka

 

वह हमेशा ही अपनी प्यारी स्माइल और क्यूट हरकतों से लोगों का दिल जीत लेती है लेकिन इस बार राहा गुस्से में लाल नजर आईं। बीते दिन राहा आलिया-रणबीर के साथ नजर आईं। हर समय राहा पैप्स के कैमरे को देखकर मुस्कुराती नजर आती हैं लेकिन ये पहला मौका है कि राहा गुस्से में नजर आ रही है।

Bollywood Tadka

 

इस दौरान बेबी राहा ने ब्लू टीशर्ट पहना है। वहीं रणबीर ने एक स्वेटशर्ट कैरी किया है और सनग्लासिस पहना है। इस दौरान आलिया सिंपल कुर्ती के साथ ब्लैक गॉगल्स कैरी करती हुई बहुत प्यारी लग रही हैं। वहीं गुस्से से लाल नन्हीं राहा पापा की गोद में नाक सिकोड़ते दिखीं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

Bollywood Tadka

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और रणबीर को पहले फिल्म में मूंछों वाले लुक में देखा गया है। इसमें विक्की कौशल भी हैं।

Content Writer: Smita Sharma

Raha KapoorRanbir KapoorAlia BhattBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...