main page

बांग्लादेशी एक्ट्रेस मेहर आफरोज शॉन गिरफ्तार, देशद्रोह का लगा आरोप

Updated 07 February, 2025 03:22:21 PM

बांग्लादेशी एक्ट्रेस मेहर आफरोज शॉन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।  गुरुवार की शाम एक्ट्रेस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका पुलिस ने मेहर को राष्ट्र के खिलाफ साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है और अब पुलिस मामले में उनसे पूछताछ कर रही है।

मुंबई. बांग्लादेशी एक्ट्रेस मेहर आफरोज शॉन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।  गुरुवार की शाम एक्ट्रेस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका पुलिस ने मेहर को राष्ट्र के खिलाफ साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है और अब पुलिस मामले में उनसे पूछताछ कर रही है।

डिटेक्टिव ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर रेजाउल करीम मलिक ने ढाका ट्रिब्यून को बताया, "मेहर आफरोज शॉनगुरुवार रात धानमंडी में हिरासत में लिया गया।"  
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर इसलिए देशद्रोह का आरोप लगा है क्योंकि वह मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना कर रही थीं।  Bollywood Tadka

 

मालूम हो कि गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले जमालपुर में उनके परिवार पर हमला हुआ था और उनका घर को भी जला दिया गया था। स्टूडेंट्स और लोकल्स ने शाम 6 बजे के आसपास जमालपुर सदर उपजिला में  नोरुंडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित घर में आग लगा दी थी। घर उनके पिता इंजीनियर मोहम्मद अली का था जिन्होंने पिछले राष्ट्रीय चुनाव में अवामी लीग से नामांकन मांगा था। उनकी मां बेगम तहुरा अली ने आरक्षित महिला सीट से संसद में दो कार्यकाल पूरे किए।
 
कौन है मेहर आफरोज शॉन
43 साल मेहर आफरोज शॉन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ गायिका और निर्देशक भी हैं। पिछले चुनाव वह अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में आरक्षित संसदीय सीट के लिए चुनाव लड़ हैं। वह अपनी सुरीली आवाज के लिए आवाज उन्हें बांग्लादेशी नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं। टीवी शोज के अलावा वह दुई दुआरी, चंद्रोकोठा और श्यामोल छाया जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।  

Content Writer: suman prajapati

Bangladeshi actressMeher Afroz ShawnMeher Afroz Shawn arrestedBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...