main page

'सलमान भाई के आगे अभिषेक नाम का बंदा जीत ही नहीं सकता',मुन्नवर फारुकी से हारे अभिषेक कुमार तो फुकरा इंसान ने यूं ली फिरकी

Updated 29 January, 2024 04:20:01 PM

रियालिटी शो 'बिग बॉस 17' खत्म हो चुका है।  मुनव्वर फारूकी ने इस बार की ट्राॅफी अपने नाम की। जहां कुछ लोग मुनव्वर की जीत से बेहद खुश हैं। वहीं कुछ नतीजों को खुशी से एक्सेप्ट नहीं किया। कई लोग चाहते थे कि अभिषेक कुमार विनर बनें लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस 17' खत्म हो चुका है।  मुनव्वर फारूकी ने इस बार की ट्राॅफी अपने नाम की। जहां कुछ लोग मुनव्वर की जीत से बेहद खुश हैं। वहीं कुछ नतीजों को खुशी से एक्सेप्ट नहीं किया। कई लोग चाहते थे कि अभिषेक कुमार विनर बनें लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Bollywood Tadka

 

वहीं अब इन सब पर  'बिग बॉस ओटीटी 2' के फाइनलिस्ट रहे अभिषेक मल्हान का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने हाल ही में 'बिग बॉस 17' के फर्स्ट रनर-अप अभिषेक कुमार का नाम लेकर बड़ी ही मजाकिया बात कही है। 

Bollywood Tadka

 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा-'सलमान भाई के सामने अभिषेक नाम का बंदा तो नहीं जीत सकता कभी। बीबी 18 में आयुष्मान नाम लेके एंटर करूंगा।' 

Bollywood Tadka

 

यह बात उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में उनकी खुद की हार और 'बिग बॉस 17' में अभिषेक कुमार के दूसरे नंबर पर आने के बाद की है। 'बिग बॉस ओटीटी 2' में अभिषेक मल्हान एक मजबूत दावेदार थे लेकिन एल्विश यादव से हार गए।

 

'बिग बॉस 17' में अभिषेक कुमार की जर्नी की बात करें तो वह उन्होंने कईउतार-चढ़ाव का सामना किया।


------------------
मुंबई: 

Content Writer: Smita Sharma

BB OTT 2Abhishek MalhanAbhishek KumarBB 17Munawar FaruquiBollywood NewsBollywood News and GossipEntertainmentTelevision NewsTelevision News and Gossip

loading...