हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला हदीद अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। जैसे ही एक्ट्रेस का कोई पोस्ट इंटरनेट पर आता है, आग की तरह वायरल हो जाता है। जैसा के हाल ही में देखने को मिल रहा है। बेला ने अपने इंस्टाग्राम पर घोड़े से प्यार करते हुए की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
27 Oct, 2020 05:09 PMबॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला हदीद अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। जैसे ही एक्ट्रेस का कोई पोस्ट इंटरनेट पर आता है, आग की तरह वायरल हो जाता है। जैसा के हाल ही में देखने को मिल रहा है। बेला ने अपने इंस्टाग्राम पर घोड़े से प्यार करते हुए की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_06_408057832b6.jpg)
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता कि बेला किस तरह घोड़े से प्यार करती नजर आ रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_06_153266169b3.jpg)
वो उन्हें कभी किस करती दिखाई देती हैं तो कई उन्हें पुचकारती है, उनके साथ रिलेक्स कर रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_05_596111466b2.jpg)
इस दौरान एक्ट्रेस यैलो टी-शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आ रही हैं। इस लुक को एक्ट्रेस ने सिर पर हैल्मेट और पैरों में गम बूट्स के साथ कम्पलीट किया हुआ है।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_06_292299838b4.jpg)
बिना शक, एक्ट्रेस की ये तस्वीरें देखने में बेहद प्यारी लग रही हैं और फैंस का दिल मोह रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_05_452378103b1.jpg)
काम की बात करें तो बेला को आखिरी बार टीवी शो Making a Model with Yolanda Hadid में देखा गया था। वहीं एक्ट्रेस की लास्ट फिल्म Going Home with Bella Hadid थी, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी।