फिल्म इंडस्ट्री में आज कल सितारे गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध रहे हैं। सात फेरे लेने के बाद लोगों को स्टार्स की शादी की भनक लगती है। अब हाल ही में खुलासा हुआ है कि भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू शादी के बंधन में बंध गए हैं। एक्टर ने गुरुवार, 26 जनवरी को बनारस में शिवानी पांडे संग सात फेरे लिए। शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
28 Jan, 2023 01:49 PMबॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री में आज कल सितारे गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध रहे हैं। सात फेरे लेने के बाद लोगों को स्टार्स की शादी की भनक लगती है। अब हाल ही में खुलासा हुआ है कि भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू शादी के बंधन में बंध गए हैं। एक्टर ने गुरुवार, 26 जनवरी को बनारस में शिवानी पांडे संग सात फेरे लिए। शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_47_405943115arvind.jpg)
शादी की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अरविंद अकेला कल्लू रेड एंड व्हाइट कंट्रास्ट की शेरवानी सूट के साथ रेड पगड़ी लगाए दूल्हे राजा बने हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_48_305347292arvind4.jpg)
वहीं उनकी दुल्हन रेड लहंगे के साथ भारी-भरकम ज्वेलरी कैरी किए बेहद खूबसूरत ब्राइड लग रही हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_48_193002655arvind5.jpg)
दूल्हा-दुल्हन बने अरविंद-शिवानी एक साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_47_527662912arvind1.jpg)
कपल की शादी में निरहुआ, आम्रपाली दूबे, अंकुश राजा, रक्षा गुप्ता, आकांक्षा दुबे और रील स्टार खुशबू गाजीपुरी चार-चांद लगाने पहुंचे। आम्रपाली और रक्षा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर कर अपने दोस्त को बधाईयां दी हैं।
![Bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_48_072577510arvind3.jpg)